उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र की गौशालाओं किया निरीक्षण,नगर के आवारा गौवंश को गौशालाओं लाने के दिए निर्देश
बढ़ापुर: उपजिलाधिकारी नगीना ने नगर पंचायत बढ़ापुर की गौशाला सहित क्षेत्र की अन्य गौशालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए साथ ही उप जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कर्मचारी को नगर में आवारा गोवंश को गौशाला में रखने के निर्देश दिए गए।
नवजात उपजिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार द्वारा नगर पंचायत बढ़ापुर कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा आवारा गोवंशों के लिए नगर के मोहल्ला ठाकुरान में बनाई गई गौशाला का बारीकी से निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा पुर्व में यह गौशाला कांजीहाउस के लिये बनाई गई थी। परन्तु मुख्यमंत्री के आवारा निराश्रित गौवंश की देखभाल के आदेश के बाद नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा कांजी हाउस को गौशाला में तब्दील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार द्वारा बताया गया कि रास्ते में उनको आवारा गौवंश सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए हैं। जिसके चलते हुए अवनीश कुमार द्वारा नगर पंचायत कर्मचारी को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया कि नगर की सीमा के भीतर छुट्टा आवारा गोवंश को पकड़कर गौशाला में रखने के साथ-साथ उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाना अति आवश्यक है जिसके पश्चात उपजिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जमालपुर ढिकली,दमीपुर सहित मिर्जाअलीपुर में बनाई गई सरकारी गौशाला गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। नगर पंचायत की गौशाला के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना,वरिष्ठ लिपिक मदनपाल सिंह,नीरज कुमार,योगेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।