किडनी में थोड़ी सी भी सूजन है तो दिखने लगेंगे ये 5 लक्षण
लक्षणों को ना करें इग्नोर तुरंत ले डॉक्टर की सलाह
आलेख: स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार, ग्रेटर नोएडाओम प्रकाश चौहान
आजकल की भगदड़ भरी जिंदगी में लोग ना तो समय से सो पा रहे हैं ना स्वास्थ्य खाना खा रहे हैं, इसलिए अधिकतर लोग विभिन्न बीमारियों की शिकार होते जा रहे हैं, लोग थायराइड , हाई ब्लड ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी संबंधित विभिन्न बीमारियों से जुड़े यदि आपको अचानक किसी दिन सुबह उठते ही कई ऐसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, में हल्के में नहीं लेना चाहिए तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए इस तरह के लक्षण किडनी की बीमारी से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन हम इन लक्षणों को हल्के में ले लेते हैं और उन्हें इग्नोर कर देते हैं। इसलिए बाद में यह लक्षण भयंकर बीमारी का रूप ले लेते हैंI इनसे बचने के लिए इस लेख में हम आप जानेंगे सुबह के समय देखे जाने वाले किडनी के लक्षण।
सुबह के समय किडनी के लक्षण (Kidney Symptoms In Morning)
किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। और इसमें हुई एक हल्की सी भी परेशानी हमें मुश्किलों में डाल सकती है। किडनी हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को फिल्टर करती है और हमें स्वस्थ रखने के लिए काम करती है। लेकिन आजकल की गलत लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर लोगों में किडनी की समस्या देखी जा रही है। यह समस्या हमारे दैनिक दिनचर्या, गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी को जीवन में जगह न देने की वजह से हो रही हैं। इस कारण जब हमारे किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती तो हमें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके लक्षण हमारे शरीर पर नजर आने लगते हैं। लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते, इसलिए लिए आइए इस आर्टिकल में जाने किडनी खराबी के शुरुआती लक्षण
1 सुबह ठंड महसूस होना (Feeling Cold In Morning)
सुबह सोकर उठते ही अगर आपको अपना शरीर ठंड महसूस होता है तो यह किडनी डैमेज के लक्षण हो सकते हैं। यह किसी भी सीजन में हो सकता है ठंड हो या गर्मी। इसलिए अगर आपको यह परेशानी होती है और आप इसे महसूस कर पा रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और अपनी किडनी की जांच कारण करवाए।
2 झागदार यूरिन (Foamy Urine In Morning)
किडनी डैमेज का दूसरा लक्षण है झागदार यूरिन। आप जब वॉशरूम जाएं तो ध्यान दें कि आपके यूरिन रिसाव के समय में यूरिन झाग तो नहीं बन रहा? यूरिन में झाग आना यूरिन में प्रोटीन का संकेत देता है। ऐसा तब होता है जब आपकी किडनी सही तरीके से पोषक तत्वों को फिल्टर नहीं कर पाती। इसलिए इस गंभीर लक्षण को पहचाने और डॉक्टर से संपर्क करें
3. रुक-रुक यूरिन आना (Intermittent Urination In Morning
हर व्यक्ति को अपने यूरिन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हर बीमारी का सबसे शुरुआती लक्षण यूरिन पर ही देखने को मिलता है। और किडनी डैमेज की परेशानी को भी आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं। किडनी डैमेज की समस्या में आपको या तो यूरिन बहुत कम आता है, यह बार-बार आता है। इसलिए इस दोनों ही लक्षणों पर ध्यान दें और डॉक्टर की सलाह लें।
4 शरीर में सूजन जैसा महसूस होना (Swelling In Body In Morning)
5 कई बार हमारे हाथ पैर या शरीर का कोई और अंग सजा हुआ महसूस होता है जिसे हम आसानी से नजरअंदाज भी कर देते हैं। लेकिन यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। क्योंकि आपका शरीर किडनी डैमेज की समस्या को शरीर की सूजन के रूप में भी प्रदर्शित करता है इसलिए जितना जल्दी हो डॉक्टर से संपर्क करें अपनी किडनी की जांच कारण और समस्या को जल्द से जल्द पहचानें।
5 शरीर में खुजली होना (Itching In Body In Morning)
6 अगर आपके शरीर में बेवजह ही खुजली महसूस होती है तो यह भी किडनी डैमेज की समस्या की और संकेत करता है। यह संकेत मुख्य रूप से किडनी स्टोन या शरीर से जुड़े किसी और बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए इसे नजरअंदाज ना करके डॉक्टर से सलाह लें और परेशानी को बढ़ाने से पहले ही काबू कर लें।