रक्तवीर संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर
वृंदावन। रक्तवीर संस्था और श्री वृंदावन बिहारी सेवा ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 1 महिला सहित 24 रक्तवीरों ने थैलिसिमिया बच्चों की मदद के लिए रक्तदान किया।
गौरा नगर कॉलोनी स्थित चार संप्रदाय आश्रम मे आयोजित लाईफ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से लगे इस शिविर का शुभारंभ महंत ब्रज बिहारी दास महाराज और समाजसेवी गिरीश भारती ने करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य जैसा अन्य कोई कार्य नही है। वो स्वयं भी सभी को जागरूक करने का प्रयास करते हैं। ब्लड बैंक के ब्रजेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर मे आया रक्त थैलिसिमिया बच्चों के उपयोग मे लाया जायेगा। संस्थापक मुकेश अग्रवाल और गिरधर शर्मा ने सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये। बीपी पचोरी और राजेंद्र तिवारी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है। इस अवसर पर पवन, धीरज राजपूत, मुकेश निषाद, शिवम आदि उपस्थित रहे।