आज का दिन भारतीय नहीं अपितु पूरे विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : पीयूष त्रिवेदी

Target Tv

Target Tv

आज का दिन भारतीय नहीं अपितु पूरे विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा : पीयूष त्रिवेदी

लखनऊ : जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की तरफ से आज शोभा यात्रा (झांकी) का शुभारंभ करते हुए मुंशी पुलिया चौराहा होते हुए चिनहट तिराहे से गोमती नगर होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुआ। पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय नहीं अपितु पूरे विश्व के इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। पवित्र अयोध्या धाम में 500 से ज्यादा वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम अपने घर पधारे हैं। जिसकी साक्षी बनी है पूरी दुनिया।   

पीयूष त्रिवेदी महानगर अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की तरफ से आज शोभा यात्रा (झांकी) का शुभारंभ करते हुए मुंशी पुलिया चौराहा होते हुए चिनहट तिराहे से गोमती नगर होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुआ । हर कोने से सिर्फ एक ही नारा है जय श्री राम, जय श्री राम हर राम भक्त अपने आप को इस क्षण में पूरी तरह डुबाना चाहता है।

 पीयूष त्रिवेदी महानगर अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) लखनऊ मेरी और हम सब के अग्रज हम सब के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एवं समस्त जनसत्ता दल की तरफ से सभी मीडिया बंधुओ एवम् देश प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं ।आज का ये ऐतिहासिक दिन हम सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि लेकर आया है,आज हम बहुत भाग्यशाली है,सौभाग्यशाली है,जो हमे यह दिन देखने को मिल रहा है,मैं उन तमाम संघर्षी जिन्होंने जय श्री राम का नारा बुलंद किया और उस सपने को साकार होते नही देख पाए उनको भी हमारी जनसत्ता की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज उनका संघर्ष हमें आपार खुशी दे रहा है,आज पूरे विश्व में हमारी सभ्यता संस्कृति सनातन का डंका बज रहा है।

इस कार्यक्रम में युवा नेता पूजा दीक्षित नेत्री , संध्या तिवारी , नैना , नेत्री , राधा , बीना , नीतू , सालू , संजना , सागर , अमन ठाकुर , शिवम , राम पूजन , कुलवीर , महेंद्र सरोज , सहयोगी कार्यकर्ता एवं जनसत्तादल के पदाधिकारियों एवं सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं / महिलाओं के साथ 11000 दीप प्रज्वलित करने का एवं देव समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स