विक्रमादित्य, बालासुब्रमण्यम के साथ यूपी के समीद और गोपालकृष्ण भी ख़िताबी दौड़ में शामिल

Target Tv

Target Tv

बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज”

विक्रमादित्य, बालासुब्रमण्यम के साथ यूपी के समीद और गोपालकृष्ण भी ख़िताबी दौड़ में शामिल

बिजनौर। जनपद इतिहास में पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज स्पर्धा बिजनौर ओपन में अब सबकी नजरे इस बात पर है की पहली बार कौन इसका खिताब अपने नाम करेगा । 5 राउंड का खेल हो चुका है और पाँच राउंड के बाद 4 खिलाड़ी पाँच खिताब की दौड़ में चल रहे है । टॉप सीड महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी नें इस राउंड में उत्तर प्रदेश के स्पर्श यादव को मात देकर अपनी पाँचवीं जीत दर्ज की जबकि तामिल नाडु के इंटरनेशनल मास्टर बालासुब्रमण्यम रामनाथन नें प्रदेश के आयुष सक्सेना को पराजित किया । प्रदेश के चार खिलाड़ियों के बीच पांचवें राउंड में जोरदार मुक़ाबला हुआ और इसके बाद मोहम्मद समीद नें अंशु वर्मा को तो गोपाल कृष्ण माहेश्वरी नें रविश चौधरी को मात देते हुए पाँचवाँ अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में स्थान बना लिया है । अब छठे और महत्वपूर्ण सेमी फाइनल की तरह के मुक़ाबले में गोपाल का सामना विक्रमादित्य से होगा तो समीद को रामनाथन का सामना करना पड़ेगा ।
कल एक खास कार्यक्रम के तहत कोलंबिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों इस प्रतियोगिता में खेल रहे 10 प्रतिभाशाली बच्चो के साथ एक साथ मुक़ाबला खेलेंगी । इस साईमल मुक़ाबले में पाँच राउंड के बाद अंडर 7 आयु वर्ग से मध्य प्रदेश के मेदान्त जैन , उत्तर प्रदेश के अनय अग्रवाल , अंडर 9 आयु वर्ग से दिल्ली के ध्रुव गुप्ता , बंगाल के रिशव मोंदल , अंडर 12 आयु वर्ग के में दिल्ली अमर्त्य कुमार और राजस्थान के ओजस जोशी , अंडर 15 आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश के आयुष सक्सेना और दिल्ली के दक्ष गोयल को चयनित किया गया है , छठे राउंड के बाद दो अन्य खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स