शतरंज प्रतियोगिता में रजत कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते प्रथम स्थान
फोटो छात्र को सम्मानित करते खंड शिक्षाधिकारी
नहटौर। शिवाजी जयंती के अवसर पर कमोजिट विद्यालय नहटौर में न्याय पंचायत स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रजत कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक मौ शफी की देखरेख में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारभ खंड शिक्षाधिकारी योगेश शर्मा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बेरमावाद गढ़ी के परिषदीय व प्रा. तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया।ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में छात्र रजल कुमार प्रा०विद्यालय महमूदपुर मिलक प्रथम अलीशा परबीन कम्पोजिट विद्यालय नहटौर दित्तीय व पलथा यशब रब्बानी कम्पोजिट विद्यालय नहटौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! खण्ड शिक्षाधिकारी योगेश शर्मा ने छात्रों को ट्राफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए खेलों की महता पर प्रकाश डाला। निर्णायक मण्डल में शाहकार फारुकी, अंकल कुमार, प्रियांश अग्रवाल तथा विनोद कुमार शर्मा रहे। प्रतियोगिता में दीन दयाल शर्मा, राखी, विकास कुमार, आनन्द कुमार मौ तारिक, सोनिया शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। अंत मे इंचार्ज अध्यापक मो शफी ने सभी का आभार व्यक्त किया।