लापता युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी
मथुरा। जनपद के थाना छाता क्षेत्र के गांव पैगाव में विगत एक मह पूर्व गायब हुई युवती का शव पोखर के पास पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू करती है।
मामला थाना कोतवाली छाता के पैगाव क्षेत्र का है। गांव में रहने वाला हरिराम राजमिस्त्री का कार्य करता है। इसके अतिरिक्त हरिराम की घर में ही एक परचून की दुकान भी है। हरिराम की 21 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी गत 9 नवंबर को घर से कोसीकला जाने की कहकर निकली थी। काफी देर तक जब युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करने के बाद प्रजनन द्वारा कोतवाली छाता में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। पुलिस द्वारा भी युवती को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गुरुवार को परिजनों को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि गांव के निकट ही बनी पोखर के समीप युवती का शव पड़ा है। आनन-फानन में परिजन अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ लिए। परिजनों के अनुसार पोखर के निकट मिला युवती का शव उनकी पुत्री लक्ष्मी का था। जो विगत 9 नवंबर से लापता थी। परिजनों के अनुसार गांव के ही रहने वाले लालाराम के यहां कुछ दिन पूर्व उसने कार्य किया था। जिसका पैसा मांगने पर लालाराम और उसके साथियों द्वारा हरिराम को पीटा गया था। हरिराम के अनुसार इसी रंजिश के कारण उसकी पुत्री की हत्या की गई है। परिजनों द्वारा लालाराम तथा अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।