वाहन चेकिंग के दौरान मिले 2 करोड रुपए
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित मांट टोल चौकी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान नोएडा से आगरा की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से दो करोड़ रुपए की धनराशि बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांट टोल चौकी प्रभारी धीरज कुमार पुलिसवल के साथ अवैध शराब की तस्करी को लेकर की जा रही चेकिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान पुलिस को नोएडा से आगरा की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर एच आर 28 डी के 2428 दिखाई दी। पुलिस द्वारा जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें से 2 करोड रुपए की धनराशि पुलिस को बरामद हुई। पुलिस के अनुसार 500 रुपए के नोट के बंडल डिग्गी में रखे हुए थे। पुलिस द्वारा इतनी बड़ी धनराशि बरामद होने की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई। जिस पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रूपों की गिनती की तो वह 2 करोड रुपए निकले। पुलिस द्वारा जब वाहन चालक अश्वनी कुमार से रकम के बावत जानकारी ली गई तो वह स्पष्ट जवाब देने में असमर्थ रहा। पुलिस वाहन चालक अश्वनी कुमार को अपने साथ मांट थाना ले आई। थाने पर पूछताछ में अश्वनी कुमार ने बताया कि वह गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है और यह रुपए प्रॉपर्टी डीलिंग द्वारा कमाए गए हैं। जिन्हें वह अपने साथ लेकर अपने घर गोरखपुर जा रहा था। आयकर विभाग द्वारा जप्त की गई रकम को माल खाने में रखवा दिया गया है तथा रकम के विषय में स्पष्टीकरण देने के लिए धनराशि के तथाकथित स्वामी अश्वनी कुमार को 50 दिन का समय दिया गया है।