चार नकाबपोशों ने गले में फंदा डाल, युवक को जान से मारने का किया प्रयास,पुलिस ने घटना फेक बताया
बढ़ापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को घर में अकेले सो रहे एक युवक को चार नकाबपोश बदमाशों ने गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित युवक का कहना है कि बदमाश उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी निवासी यामीन का पुत्र साजिद 30 वर्ष सोमवार की रात अपने घर पर अकेला सो रहा था। गांव मे यामीन के दो घर है परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर पर सो रहे थे। मंगलवार की सवेरे जब परिजन उस घर पर पहुंचे जहां साजिद अकेला सो रहा था तो वहां का नजारा देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई। साजिद के दोनों हाथ और पैर रस्से से बंधे हुए थे। साथ ही गले में रस्से का फंदा पड़ा हुआ था।
परिजनों जब मामले की जानकारी ली तो साजिद ने बताया कि रात में किसी समय चार नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुस आए और उसके हाथ पैर बांधकर गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। गले में फंदा डालने के बाद वह बेहोश हो गया था जिसके बाद बदमाश उसे मरा हुआ समझकर भाग गए थे। इसके बाद परिजनों ने उसके हाथ पर खोलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता की सूचना मिलने पर एक दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे थे परन्तु पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि युवक को बंधक बनाकर जान से मारने के प्रयास की घटना फेक है। जांच में पाया गया कि युवक का गांव में किसी से अफेयर चल रहा है।जिसके चलते वह इससे पूर्व भी इस तरह का नाटक कर चुका है।