स्थाई अतिक्रमण को नपा ने ध्वस्त कराया
महेश शर्मा
धामपुर। नगर पालिका परिषद धामपुर के गाटा संख्या-1606 पर जीशान खॉन,इमरान खॉन पुत्रगण इबने हसन निवासी ग्राम सिकन्दराबाद तहसील कॉठ जिला मुरादाबाद,मौ०अरशद पुत्र स्व० इजहारूल हसन उर्फ मुन्नू निवासी मौहल्ला बाड़वान धामपुर,श्रीमती रुबीना पत्नी फारूख निवासी मौ० शेखान कस्बा शेरकोट द्वारा किये गये स्थाई अवैध अतिक्रमण को स्वंय ध्वस्त कराने हेतु 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे दो दिवस में स्थाई अवैध अतिक्रमण को स्वयं ध्वस्त कराने हेतु मुनादी कराई गयी थी,परन्तु अवैध अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्थाई अवैध अतिक्रमण को निर्धारित समय में स्वयं ध्वस्त न कराने पर सोमवार 18 दिसंबर को उपजिलाधिकारी धामपुर द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त विवेक तिवारी नायब तहसीलदार धामपुर,सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका एवं राजस्व टीम व पुलिस बल द्वारा पूर्व में चिन्हित किये गये स्थाई अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया है।
इस दौरान ध्वस्त करते समय महिलाओं व अन्य लोगों द्वारा कुछ देर तक मामले को रफा-दफा करना चाहा।लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों और भारी पुलिस बल के कारण कोई चालाकी नहीं चल सकी।