वृंदावन की परिक्रमा कर रही महिला के अज्ञात बदमाशों ने छीने कान के कुंडल

Target Tv

Target Tv

वृंदावन की परिक्रमा कर रही महिला के अज्ञात बदमाशों ने छीने कान के कुंडल

वृंदावन। पंचकोसीय परिक्रमा में भारी पुलिस बल तैनात किए जाने के दावे को खुलेआम चुनौती देते हुए अज्ञात लोगों ने परिक्रमार्थी महिला के कान से कुंडल खींच लिए है। कुंडल खींचने से महिला के कान पर चोट आई है। पीड़िता ने एक अस्पताल पहुंच कर इलाज करवाया है।

यहां बताते चलें कि रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन की लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगा रहे हैं। परिक्रमार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन बेखौफ बदमाशों ने भारी भीड़ का फायदा उठाकर नगला पाती थाना सुरीर निवासी चंद्रवती पत्नी राघवेंद्र के कान से कुंडल खींच लिए। महिला जब तक अपने साथ हुई घटना को समझ पाती तब तक अज्ञात बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर निकलने में सफल हो गए।घटना के बाद पुलिस इस घटना से अनजान बनी हुई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स