मेरी प्रथम (विदेश यात्रा) थाईलैंड (बैंकॉक) की यात्रा मेरा अनुभव

Target Tv

Target Tv

मेरी प्रथम (विदेश यात्रा) थाईलैंड (बैंकॉक) की यात्रा मेरा अनुभव

-यात्रा में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल , जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कई राज्यों के बिजनेस पार्टनर शामिल हुए
– कंपनी अगस्त में फिर से बैंकॉक तथा नवंबर में दुबई का टूर आयोजित करेगी

रिपोर्ट ओमप्रकाश चौहान, ग्रेटर नोएडा

भारत ही नहीं, दुनिया भर के देशों में भी प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी की धूम है , इसका एक नमूना (उदाहरण) 9 फरवरी 2024 को बैंकॉक के (पटाया) स्थित कॉलेजियम स्टेडियम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला जहां कलाकारों ने भारत की संस्कृति में अयोध्या के ऊपर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा हॉल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उसके बाद कलाकारों ने एक और गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा कई देशों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, हाल में बैठे दुनिया के अलग-अलग शहरों से आए दर्शकों ने कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। मेरी देवराडा ग्रुप का कंपनी की तरफ से बिजनेस पार्टनर पहली यात्रा थी। देवराडॉ ग्रुप आफ कंपनीज नोएडा के सौजन्य आयोजित इस यात्रा में (उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर तक के) कंपनी के बिजनेस पार्टनर देश भर से करीब 25 लोग शामिल थे।

 

दैनिक जागरण रिटायरमेंट के बाद में इस कंपनी से करीब 6 माह पहले जुड़ा और मुझे भी विदेश जाने का यह सुंदर मौका प्राप्त हुआI पिछले 30 साल से भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए भी कार्य कर रहा हूं, लेकिन इतनी जल्दी मौका मुझे भारतीय जीवन बीमा निगम में भी नहीं मिलाI 9 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 24 तक दिन रात 4 दिन की इस यात्रा में हम सभी ने खूब आनंद लियाI बैंकाक यात्रा में शामिल सभी 25 लोगों ने दर्शनीय स्थान जैसे पटाया शहर में बिग बुद्ध मंदिर, मॉनेस्ट्री , आदि दर्शनीय स्थलों का दर्शन कियाI मैंने जीवन में पहली बार पेरा सेलिंग तथा अंडर सी वाक का अनुभव लिया । यात्रा के दौरान मैं बैंकॉक में देखा कि वहां की सड़क एवं गलियां बिल्कुल साफ है। सड़क के किनारे कूड़ा करकट आपको नहीं मिलेगा। गांव थाईलैंड एवं बैंकका के नागरिक (लोग) थाईलैंड सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार काम करते हैंI स्थानीय ट्रांसपोर्ट के साधन जैसे लोकल बस, लोकल टेंपो यानी (टुकटुक ) वाहनों की पकड़ने के लिए लाइन में लगकर इंतजार करते हैंI हम भारतीयों को सीखने की जरूरत है, जिससे हमारा देश सच में सुंदर दिखाई दे ताकि विदेश से भारत आने वाले लोग भी हमारे देश की अपने देश में जाकर प्रशंसा करेंI मेरा मानना है कि यह सब थाईलैंड सरकार एवं बैंकॉक प्रशासन के कारण ही संभव है।


यात्रा के अंतिम दिन सभी लोगों ने बैंकॉक के इंदिरा स्क्वायर मॉल में जमकर खरीदारी की। उसके बाद रात में सभी बैंकॉक स्वर्ण भूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से छोड़कर 13 तारीख की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंच एक दूसरे को विदाई इस संकल्प के साथ अपने-अपने निवास के लिए रवाना हो गए। सभी ने इस संकल्प के साथ एक दूसरे से वायदा कर लिया कि जल्दी ही (2024 नवंबर) में होने वाले दुबई यात्रा में एक बार फिर सभी लोग शामिल होंगे और जिंदगी का आनंद लेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व देवराडॉ ग्रुप आफ कंपनी की कॉर्पोरेट मैनेजर नीरज कुमार ने कियाI इसके अलावा उत्तराखंड से श्री ललित ललित जी, एवं सुरेंद्र ज़ख्मोला जी, उषा ज़ख़मोला प्रेम बाडोला दिल्ली से नोएडा से अशोक रावत, पूनम रावत, शैलेंद्र चौहान, डॉक्टर विभा चौहान, मॉडल टाउन दिल्ली से राजन गुप्ता, रामपाल सिंह, छतरपुर दिल्ली से सत्य पांडे, यादव जी, उदयवीर, साल्वी जेई,ग्रेटर नोएडा से ओम प्रकाश चौहान, गाजियाबाद से सत्येंद्र वर्मा, जम्मू कश्मीर (कटवा) से प्रेम वर्मा, उनकी पत्नी आशा चंबा (हिमाचल) से सत्येंद्र कुमार, गुरदासपुर से जगरूप सिंह, योगराज सिंह व उनके मित्र आदि शामिल हुए। मैं अपने मैंटर शैलेंद्र चौहान जी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूँ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स