28 मार्च को होगा धर्म रक्षा संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन
वृंदावन। सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा एवं संवर्धन हेतु संकल्पित संगठन धर्म रक्षा रक्षा का भारत के अनेक प्रदेशों, जिलों एवं नगरों में संस्था का विस्तार होने एवं संस्था के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28 मार्च 2024 को वृंदावन परिक्रमा मार्ग, कालीदह स्थित अखंड दया धाम में दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा के पावन सान्निध्य में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।
उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज करेंगे एवं इनके अलावा सद्गुरु संत ऋतेश्वर महाराज, वीतराग संत स्वामी गोविंदानंद तीर्थ महाराज, स्वामी बलराम देवाचार्य महाराज, महंत डॉ० आदित्यानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, महंत डॉ० सत्यनारायण दास महाराज प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे । इसके साथ ही भारत के विभिन्न प्रांतो से धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा जिसका प्रथम सत्र प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगा जिसमें पधारे हुए संत एवं महामंडलेश्वर अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे। द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा जिसमें कार्यशाला आयोजित की जाएगी ।तृतीय एवं अंतिम सत्र सायं 7:00 बजे से 9:00 तक होगा जिसमें लोक नृत्य एवं रासलीला का आयोजन होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज, महंत डा.आदित्यनाथ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपेश गोस्वामी,राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत देवानंद परमहंस, बिष्णु पाठक,महंत मोहनी बिहारी शरण, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद आदि मौजूद रहे।