DM ने जिले में आयुष अस्पताल स्थापित करने के लिए समुचित भूमि तलाश कराने निर्देश दिए
जिले के हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्थापित हर्बल गार्डन में औषधीय पौध रोपण कराएं तथा आयुष विधाओं का जन जन तक पहुंचाने के लिए आईईसी, सामग्री, वाल पेंटिंग होर्डिंग आदि के द्वारा व्यापक रूप प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल
BIJNOR-। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए जिले में आयुष अस्पताल स्थापित करने के लिए समुचित भूमि तलाश करें और कार्यदायी संस्था से उसका आकलन सुनिश्चित कराते हुए पूरी गंभीरता के साथ बजट की उपलब्धता का प्रयास करें ताकि इसी वित्तीय वर्ष में आयुष अस्पताल के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले के हैल्थ वेलनेस सेंटर में स्थापित हर्बल गार्डन में औषधीय पौध रोपण कराना सुनिश्चित करें तथा आयुष विधाओं का प्रचार-प्रचार एवं उसके जन जन तक पहुंचाने के लिए आईईसी, सामग्री, वाल पेंटिंग होर्डिंग आदि के द्वारा व्यापक रूप प्रचार कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल आज शाम 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला आयुष समिति (शासी निकाय/कार्यकारी निकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनसामान्य को आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आमजन को शुद्व और बिना मिलावट के खाद्य सामग्री एवं औषधि का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आमजन को मानक के अनुरूप आयुर्वेदिक सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और जिले में आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाओं विक्रेताओं का वर्ष में कम से कम दो बार औचक निरीक्षण कर दवाओं के सैंपल लें और जांच के लिए समय पूर्वक प्रयोगशाला में भेजना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी हर्ष चावला, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 आरती गुप्ता, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।