डंपर व कंटेनर में भीषण हादसा 3 की मौत 1 घायल
वाहनों के बीच फंसे शवों को हाइड्रा व जेसीबी की मदद से निकाला
Lucknow. राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर खड़े डंपर को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गईं तथा एवं गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा है।
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर खड़े डंपर को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें कंटेनर सवार चालक और खलासी व डंपर का चालक शामिल है। एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घायल को असप्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
हादसा लखनऊ के बिजनौर व पीजीआई थाने की सीमा पर अलीनगर खुर्द इलाके में हुआ है। बताते हैं कि मौरंग लदी डंपर का टायर पंचर हो गया था। इसके चालक और क्लीनर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर जो कि गुजरात से टाइल्स लेकर नेपाल जा रहा था ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंपर का पंचर बना रहे हमीरपुर के ग्राम माचा थाना मौदहा निवासी रफीक खान डंपर के नीचे दब गया तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी तथा लेबर राम सेवक पुत्र श्याम लाल निवासी सोहरामऊ उन्नाव गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं गुजरात से टाइल्स लादकर आ रहे चालक महेन्द्र जांगिड व राजू सैनी दोनो वाहनों के बीच में फंस गये जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों वाहन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।् कंटेनर में फंसे शवों को निकालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया। हाइड्रा और जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया। कंटेनर के चालक खलासी और डंपर के चालक की मौत हो चुकी थी। जबकि एक शख्स घायल पड़ा था। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि रिंग रोड पर यह हादसा हुआ है जिसमें मौके पर ही 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको ईलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजन को जानकारी दे दी गयी है।