भव्य केश लोच कार्यक्रम जैन मंदिर में सम्पन्न
महेश शर्मा
धामपुर।धर्मनगरी धामपुर में १०८ आचार्य संयम सागर जी महाराज का सोमवार को भव्य केश लोच कार्यक्रम श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुआ।
दिगंबर जैन मुनि एक वर्ष में कम से कम तीन बार व अधिक से अधिक छह बार केश लोच करते हैं।केश लोच के अंतर्गत जैन मुनि अपने सर,मूछ और दाढ़ी के बाल घास की तरह अपने ही हाथों से उखाड़ते हैं।यह चर्या आत्म संयम, जीव रक्षा,ममत्व का त्याग और उत्तम आकिंचन धर्म (किंचित मात्र भी मेरा नही है)का पालन करने के लिए करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान समस्त जैन समाज महामंत्र नामोकर मंत्र का जाप करता रहा।कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुभाष जैन,कार्यक्रम संयोजक राजीव जैन,विपुल जैन, निखिल जैन,दिनेश चंद्र नवीन, अवधेश जैन,मीना जैन,राधा जैन, गीता जैन,रेखा जैन,राखी जैन, ममता जैन सहित जैन समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे