गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग की ओर से गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न
महेश शर्मा
धामपुर। कालागढ़ मार्ग स्थित पुराना धामपुर चुंगी के निकट नगर के शकुंतला मेमोरियल हॉस्पिटल में हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लैनिंग प्रमोशन ट्रस्ट के मेरीगोल्ड हेल्थ नेटवर्क के तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क चैकअप किया गया। जिसमें शुगर,बीपी,वजन आदि जांचों सहित अन्य खानपीन, टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी हास्पिटल की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक मेघा पाटिल ने दी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन के द्वारा पन्द्रह गर्भवती महिलाओं की जांच के कार्ड भी बनाए गए।इस कार्ड से गर्भवती महिलाएं हास्पिटल में आकर निशुल्क जांच करा सकती हैं।
इसी क्रम में संस्था के अधिकारी मनोज कुमार रीजनल मैनेजर ने शिविर में आई महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपने खानपीन का विशेष रुप से अधिक ध्यान रखना चाहिए ताकि उसका पैदा होने वाला शिशु स्वस्थ हो।
इस अवसर पर संस्था की ओर से उपस्थित सभ गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशन किट देकर गोद भराई की गई।
इस दौरान हास्पिटल के प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ.कमल कुमार ने उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निपेंद्र शर्मा,रूबी रानी,गीता, सुमन,कोमल,रेनू का सहयोग रहा।