पीली डेम पर 09 एवं 10 मार्च मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ Adventure Sports का आयोजन : DM 

Target Tv

Target Tv

पीली डेम पर 09 एवं 10 मार्च मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ Adventure Sports का आयोजन : DM 

                   प्रतीकात्मक चित्र

BIJNOR। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर जिले के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के पास स्थित सुंदर पीली डेम स्थल पर 09 एवं 10 मार्च,2024 को दो दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पर्यटन तथा वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिला प्रशासन के तत्वाधान दो दिवसीय विभिन्न प्रकार के Adventure Sports का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष पीली डेम पर तीन दिवसीय अंतर्राज्यीय कैनोइंग एवं कयाकिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में पर्यटन तथा वॉटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, पर्यटकों एवं वॉटर स्पोर्ट्स से संबंधित खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए इस वर्ष भी दो दिवसीय जल की रिदा सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस अवसर पर देश एवं प्रदेशों के स्पोर्ट्स क्लब के अधिकारी एवं खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न जिलों के खिलाड़ी एवं स्थानीय छात्र-छात्राएं तथा आमजन भारी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए उपस्थित छात्राओं एवं जनसमूह द्वारा स्वीप कार्यकर्मों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि हर मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक और प्रेरित हो सके और अपने मताधिकार का पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सके।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स