बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज दूसरे दिन कई खिलाडीयों ने लगाई जीत की हैट्रिक

Target Tv

Target Tv

बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज दूसरे दिन कई खिलाडीयों ने लगाई जीत की हैट्रिक


बिजनौर ओपन में दिल्ली के गर्थ पाडे ने किया बडा उलट फेर

Report by 

Dr Hitesh sharma

BIJNOR। बिजनौर के विवके काॅलेज में चल रहे अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज स्पर्धा बिजनौर ओपन में 3 राउंड का खेल हो चुका है और तीन राउंड के बाद कुल 16 खिलाड़ी अपने तीनों मैच जीतकर खिताब की दौड़ में चल रहे है । तीन फेडेरेशन तथा तीन देशों व भारत विभिन्न राज्यो से लगभग 198 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे है जिसमें से करीब 100 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है और इस टूर्नामेंट के बाद प्रदेश और जिले के कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग मिलने की उम्मीद है ।
दिल्ली के गथर््ा पांडे ने उच्च रेटिंग वाले इंटरनेशनल मास्टर वजीर अहमद तथा फीडे मास्टर जाॅयदीप दत्ता को ड्रा पर रोक कर रांेमांच पैदा कर दिया। इंटरनेशनल मास्टर नीलेश साहा, ग्रांड मास्टर आर आर लक्षमण एवं इंटरनेशनल मास्टर साई अग्नी जीवितेश नें अब तक अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपनी वरीयता को बरकरार रखा है।
नीलेश साहा ने पहले रांउड उत्तर प्रदेश के श्रेयांश तथा दूसरे रांउड में दिल्ली के हृदय गर्ग तीसरे रांउड में उत्तराखण्ड के मोहन नैथानी को पराजित किया। वही ग्रांड मास्टर आर आर लक्षमण ने पहले रांउड उत्तर प्रदेश के अरुण सक्सैना तथा दूसरे रांउड मे ंउत्तर प्रदेश के कपिल कुमार खरे तीसरे रांउड में कर्नाटक के श्रुश्रुता रेडडी को पराजित कर अपना दबदबा कायम रखा। इंटरनेशनल मास्टर साई अग्नी जीवितेश ने पहले रांउड में उत्तर प्रदेश के व्योम बंसल तथा दूसरे रांउड में उत्तर प्रदेश के सुरेन्द्र अरोडा तीसरे रांउड में विनायक सिंह को पराजित किया।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में फिलहाल स्पर्श यादव ,श्रेयांश सिंह ,अर्नव अग्रवाल, संयम श्रीवास्तव, और शौर्य प्रभाकर भी 3 अंक बनाकर खेल रहे है लेकिन अब देखना होगा की आने वाले चार राउंड में इनमें से कौन से खिलाड़ी जीत दर्ज करते है ।
अंतर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है लाइव प्रसारण शतरंज की खास तकनीक डीजीटी के माध्यम से इस टूर्नामेंट के शीर्ष 10 बोर्ड पर लाइव मुकाबलों का सीधा प्रसारण विश्व स्तर पर किया जा रहा ही और दुनिया भर की प्रसिद्ध शतरंज वेबसाइट जैसे चेसबेस , चेस कॉम , लीचेस और फॉलो चेस पर यह मुकाबले देखे जा रहे है ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स