भाकियू की पंचायत में तहसीलदार सदर ने दर्जनों शिकायतों का किया निस्तारण
पीलीभीत। आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत मैं तहसीलदार सदर को बुलाकर दर्जनों शिकायतों का निस्तारण तहसीलदार ने पंचायत में ही कर दिया।
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा की भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा पूर्व में दिए हुए ज्ञापन मांग पत्रों पर कार्यवाही न होने से भारतीय किसान यूनियन भानू में रोस व्याप्त है पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा की पीलीभीत सदर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है क्षेत्रीय लेखपालों की गलत नियति के कारण भोली भाली जनता का शोषण हो रहा है तहसील प्रशासन मौन है पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा की चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने के कारण गलत पैमाइश होने के कारण आपसी दंगे मुकदमे हो रहे हैं यह चकबंदी विभाग की लापरवाही के कारण हो रहे हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए पंचायत के संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की जिला पीलीभीत क्षेत्र में आवारा पशुओं से किसान परेशान है किसान दाने-दाने को परेशान, पंचायत में उपस्थित बालमुकुंद प्रजापति राम बहादुर पाल शीशपाल पाल सुखलाल गंगवार नन्हेंलाल पाल डोरी लाल पाल रोहन लाल पाल नन्हेंलाल कश्यप रामचंद्र नरेंद्र कुमार राठौर सेवाराम पासवान सुरेश पासवान महेंद्र पाल कश्यप ओमप्रकाश कश्यप लालता प्रसाद पासवान खेसारी लाल पासवान परमेश्वरी दयाल नन्ही देवी कलावती धर्मावती रिंकी देवी कमला देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पंचायत में मौजूद रहे