नई दिल्ली. देश के जवानों के साथ दिवाली (Diwali) मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने सेना के जवानों से कहा कि आप उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए हैं. 140 करोड़ लोगों का ये बड़ा परिवार आपका अपना है, ये आप मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश आपका ऋणी है. दीपावली में एक दिया आपकी सलामती के लिए भी जलता है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जहां राम, वहीं आयोध्या है. मेरे लिए जहां हमारी सेना तैनात है, वो किसी मंदिर से कम नहीं है. जहां आप हैं वहीं मेरा त्यैहार है.
.
Tags: Diwali, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 14:35 IST

Author: Target Tv
Post Views: 1