गर्मियों,छुट्टियों आनंद लेने पहुंचे “CHUKA BEACH”

Target Tv

Target Tv

दिल्ली से 335 किमी दूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में है यह पर्यटन स्थल

     मनाली, नैनीताल, शिमला, गोवा केरल जाएंगे भूल

ओम प्रकाश चौहान,स्वतंत्र पत्रकार, ग्रेटर नोएडा

यदि आप घूमने फिरने का शौकीन है और आप का बजट विदेश में हनीमून मनाने या घूमने का नहीं तो भारत में भी ऐसे बहुत पर्यटक स्थल है जहां आप अपना हनीमून या गर्मियों की छुट्टी फैमिली के साथ बड़े आनंद से एंजॉय सकते हैं। यदि आप फिलहाल गर्मियों की छुट्टियां में पर्यटक स्थल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच, केरल के हाउस बोट और हिमाचल के ट्री हाउस मनाली एवं शिमला को भूल जाएंगे। चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की (चूका बीच)। हाल ही में पारिवारिक मित्रों के साथ चूका बीच घूमने का मौका मिला। अपनी यात्रा का अनुभव आपसे शेयर करते हुए आगे की यात्रा पर चलते हैं।

उत्तर प्रदेश (पीलीभीत ) के टाइगर रिजर्व क्षेत्र चुका बीच का दृश्य , ओमप्रकाश चौहान

(चूका बीच ) एक ऐसी जगह हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच, केरल के हाउस बोट और हिमाचल के ट्री हाउस को भूल जाएंगे। चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में यह जगह मौजूद है। यहां आपको गोवा के (बीच ) की फील और केरल की हाउस बोट के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा भी आएगा। यह यूपी का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां काफी तादात में न्यू कपल्स पहुंचते हैं। इसका नाम है चूका बीच।

हनीमून कपल के लिए जन्नत से कम नहीं भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, आ जाएगा ‘कुछ-कुछ होता है’ का फील

नदी की कलकल और पक्षियों का कलरव

यहां काफी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं। इतना तो तब है कि इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से लगा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है।

नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद की अनुभूति देगी। नदी के किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। नदी के बीच एक टीला स्थित है।

इस तारीखों से शुरू होती है बुकिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की

आधिकारिक वेवसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ के मुताबिक 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी को लोगों के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रैल से 15 जून तक के लिए खोला जाता है। जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ में ही चूका ईको टूरिज्म के लिए भी बुकिंग दिखती है। यहां जाकर आप ट्री हट, बैंबू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इससे ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

ऐसे पहुंच सकते हैं चूका बीच

यहां जाने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहां से 65 किमी को सड़क मार्ग तय करके आप चूका बीच तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ समेत कई जिलों से पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसें भी लगातार चलती हैं।

Omprakash Chauhan Greater Noida

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स