अनिल अभिव्यक्ति की ओर से तीन वरिष्ठ साहित्कारों का सम्मान
महेश शर्मा
धामपुर।अनिल अभिव्यक्ति की ओर से तीन वरिष्ठ साहित्यकारों का सारस्वत सम्मान किया गया।
अपनी साहित्यिक यात्रा के दौरान धामपुर पंहुचने पर यहां नगीना चौक स्थित एक प्रतिष्ठान पर हुए
अपने स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार ब्रह्मा शंकर चौबे ने कहा कि साहित्यिक यात्राएं
एक दूसरे की सर्जनात्मक प्रवृत्ति, समकालीन विचारधारा को समझने और सही दिशा में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम होती हैं।
उन्होंने कहा कि साहित्य का सर्जन करना एक ईश्वरीय कार्य होता है जो आने वाली पीढ़ियों का मार्ग दर्शक होता है।
वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वर मिश्रा ने कहा कि धामपुर की पावन धरा पर पंहुचकर उन्हें एक सुखद अनुभव हुआ है।इस नगर की सकारात्मक उर्जा को संज्ञा ही महसूस किया जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने कहा कि रचनात्मकता और सकारात्मकता
की जीवन में प्रगति का पथ प्रशस्त करती है।
साहित्यकार डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने यहां पंहुचने पर विद्वतत्रयी का सारस्वत सम्मान करते हुए उनके साहित्यिक योगदान की चर्चा की ।कार्यक्रम के संचालक महंत संजय पुरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।