बांके बिहारी लाल भेजेंगे रामलला को बांसुरी और तुलसीदल

Target Tv

Target Tv

बांके बिहारी लाल भेजेंगे रामलला को बांसुरी और तुलसीदल

वृंदावन। एक ओर जहां अयोध्या सहित पूरे भारतवर्ष में रामलला के नवीन मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। तो वही मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले श्रीधाम वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य मयंक गोस्वामी बंटू महाराज ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है और वह इसमें अपनी सहभागिता करने के लिए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या जा रहे हैं। आचार्य मयंक गोस्वामी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण पत्र को ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के चरणों में रखकर कार्यक्रम की सफलता की मनौती भी मानी। उन्होंने बताया जिस प्रकार वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी महाराज बाल रूप में विराजमान है ठीक उसी प्रकार अयोध्या में भी रामलला के बाल रूपी विग्रह की ही स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि बाल स्वरूप होने के कारण ही खेल खिलौने , स्वर्ण रजत जड़ित थाल कटोरी चम्मच एवं विभिन्न प्रकार के भोग प्रसाद अपने साथ लेकर वह अयोध्या जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि तुलसी दल को सब प्रसादो में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इसी कारण वह वृंदावन से 21 किलो तुलसी दल भी अपने साथ लेकर जा रहे हैं। जो अयोध्या में आए हुए सभी संत वृंदों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव पर जिस प्रकार स्वामी हरिदास महाराज बधाई लेकर मंदिर आते हैं ठीक उसी प्रकार वह भी ठाकुर बांके बिहारी महाराज की तरफ से रामलाल के लिए बधाइयां लेकर अयोध्या जा रहे हैं। आचार्य मयंक गोस्वामी ने बताया कि यह ठाकुर बांके बिहारी महाराज और रामलला की ही उनके ऊपर कृपा है कि उन्हें इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स