ADG पहुंचे, लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने

Target Tv

Target Tv

लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे एडीजी

सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन जरूरी

होली, रमजान एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा

 

BIJNOR । बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा ने आगामी त्योहारों के अलावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गई तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की। रिजर्व पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


बरेली जोन के एडीजी पीसी मीणा गुरुवार को बिजनौर पहुंचे। पुलिस लाइन सभागार में उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ होली, रमजान एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही शांति व्यवस्था बरकरार बनाए रखने और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में होलिका दहन स्थल का भौतिक सत्यापन करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई समय रहते कर ली जाए। होलिका दहन को लेकर कोई नई परंपरा नहीं पड़नी चाहिए और पांच सालों से लंबित विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराया जाए।
एडीजी ने त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पहले ही निरीक्षण करते हुए मेला स्थलों, मंदिरों आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रंजिशन हत्या और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों की सूची तैयार कर समीक्षा की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन होना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कार्य योजना तैयार करने और लाइसेंसी असलाह का सत्यापन करते हुए जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इससे पहले एडीजी पीसी मीणा के जनपद बिजनौर आगमन पर रिजर्व पुलिस लाइंस में सलामी दी गई। यहां सभागार कक्ष में जनपद बिजनौर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान एडीजी ने शासन की प्राथमिकताओं पर प्रभावी तरीके से अमल करने पर जोर दिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए

इस दौरान डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज , पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी समेत सभी सीओ और थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स