न्याय धर्म सभा सत्ता में आई तो महालोकतंत्र लागू करेगी :ओम प्रकाश चौहान

Target Tv

Target Tv

न्याय धर्म सभा सत्ता में आई तो महालोकतंत्र लागू करेगी :ओम प्रकाश चौहान

ग्रेटर नोएडा। एक न्यायधर्मी राजनैतिक पार्टी न्यायधर्मसभा पहली बार लोकसभा चुनाव मे प्रतिभाग कर रही है। न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं 111 न्यायप्रस्तावों के जनक अरविंद अंकुर के मार्गदर्शन न्यायनीतियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से न्यायधर्मसभा के प्रतिभागी ओम प्रकाश चौहान ने बुधवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर, नवादा, सोफा, प्रेम नगर, दनकौर समेत कई गांव में में जन संपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों को महालोकतंत्र और चार जनाधिकार की जानकारी से जागरूक किया। उन्होंने कहा न्यायधर्मसभा का मुख्य उद्देश्य जनता को महालोकतंत्र के साथ साथ आर्थिक न्याय, सांस्कारिक न्याय, व्यावहारिक न्याय, आध्यात्मिक न्याय एवं राजनैतिक न्याय प्रदान करना है । सत्ता में आते ही न्यायधर्मसभा द्वारा सर्वप्रथम न्यायप्रस्ताव नंबर 53 महालोकतंत्र लागू करेगी। ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि देश में महा लोकतंत्र लागू हुआ तो जनता को शासन संबंधी मामलों में 12 मताधिकार एवं प्रशासन सम्बन्धी मामलो में 12 निषेधाधिकार प्राप्त हो जायेंगे । न्यायधर्मसभा के न्यायप्रस्ताव क्रमांक 15 के अंतर्गत जनता को शिक्षा, रोजगार, आवास, चिकित्सा आदि संरक्षण प्राप्ति के चारों जनाधिकार प्राप्त हो जायेंगे। छात्राओं को को निःशुल्क शिक्षा, हर परिवार कम से कम एक सदस्य को जीविका (रोजगार), प्रत्येक ग्रामपंचायत को बिजली,पानी, सड़क, इंटरनेट आदि की सुविधा तथा प्रत्येक संवर्ग संरक्षण प्रदान करना ही मुख्य उद्धेश्य है ।


जन संपर्क के दौरान ओमप्रकाश चौहान के साथ सुशील कुमार, मनोज राजपूत, यतेंद्र सिंह, शैलेंद्र झा, कोमल वर्मा, जितेंद्र सिंह संतोष मीना, सीमा, रघुराज सिंह, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स