विवेक कॉलेज में चल रहे बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटेड शतरंज
गोपाल कृष्ण महेश्वरी, रवीश चौधरी एवं विक्रमादित्य कुलकर्णी लगातार तीन जीत कराई दर्ज
BIJNOR . बिजनौर के इतिहास में पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज स्पर्धा बिजनौर ओपन में 3 राउंड का खेल हो चुका है और तीन राउंड के बाद कुल 20 खिलाड़ी अपने तीनों मैच जीतकर खिताब की दौड़ में शामिल । भारत के विभिन्न राज्यो से लगभग 240 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे है जिसमें से करीब 100 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है और इस टूर्नामेंट के बाद प्रदेश और जिले के कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग मिलने की उम्मीद है ।
टॉप सीड महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी नें अब तक अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अपनी वरीयता को बरकरार रखा है , उन्होने तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरियाणा के यश दहिया को कारो काक ओपनिंग में पराजित किया , इस मुक़ाबले में विक्रमादित्य के प्यादो का खेल बेहद शानदार था और वह 39 चालों में मुक़ाबले को जीतने में कामयाब रहे । इससे पहले विक्रमादित्य नें पहले राउंड में उत्तर प्रदेश के अंकित राज और दूसरे राउंड में दिल्ली के उत्कृष्ट सिंह पर आसान जीत दर्ज की थी । दूसरे वरीय तामिल नाडु के इंटरनेशनल मास्टर बालासुब्रमण्यम रामनाथन नें भी दिल्ली के श्रेय राजेंद्र को पराजित करते हुए अपना तीसरा अंक बना लिया है ।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में फिलहाल गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ,मनीष पाल ,आभाष कुमार श्रीवास्तव , मोहम्मद समीद , प्रभिंद्र मनी वर्मा , आशु वर्मा , स्पर्श यादव , आयुष सक्सेना , अयान त्रिखा ,निखिल चोपड़ा और रविश चौधरी भी 3 अंक बनाकर खेल रहे है लेकिन अब देखना होगा की आने वाले चार राउंड में इनमें से कौन से खिलाड़ी जीत दर्ज करते है ।
अंतर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है लाइव प्रसारण –
शतरंज की खास तकनीक डीजीटी के माध्यम से इस टूर्नामेंट के शीर्ष 10 बोर्ड पर लाइव मुकाबलों का सीधा प्रसारण विश्व स्तर पर किया जा रहा ही और दुनिया भर की प्रसिद्ध शतरंज वेबसाइट जैसे चेसबेस , चेस कॉम , लीचेस और फॉलो चेस पर यह मुक़ाबले देखे जा रहे है ।