10000 किलोमीटर की यात्रा तय कर लौट रही सोलो बाईकर डॉ अनुभूति सम्मान

Target Tv

Target Tv

10000 किलोमीटर की यात्रा तय कर लौट रही सोलो बाईकर डॉ अनुभूति सम्मान

वृंदावन। समविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल,वात्सल्य ग्राम, वृंदावन में कन्याकुमारी तक एक 10000 किलोमीटर की यात्रा तय कर लौट रही सोलो बाईकर डॉ अनुभूति का संंविद स्कूल द्वारा सम्मान किया गया। 4 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से संविद गुरुकुलम पहुंची डॉ अनुभूति का  डायरेक्टर सुमन लता, नूतन चंद्रा एवं प्रधानाचार्या डॉ कल्याणी दीक्षित ने माला एवं पटका पहनकर  सम्मान किया ।
      छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुभूति ने बताया कि उन्होंने अपने गृह जनपद खन्ना (पंजाब ) से 18 फरवरी 2024 को कन्याकुमारी के लिए यात्रा प्रारंभ की और कन्याकुमारी से वापसी में अब तक 9655 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी हैं। उनकी यात्रा 10000 किलोमीटर की दूरी तय कर 5 अप्रैल 24 को अपने गृह जनपद खन्ना (पंजाब) में संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि “आत्म जागृति एवं प्रकृति संरक्षण” का  संदेश लेकर वह  इस यात्रा पर निकली हैं इसके साथ ही वह एक कुशल योग शिक्षक, एनर्जी हीलर और रीइन कार्मेशन हीलर एक्सपर्ट भी हैं । जहां भी उनका रात्रि पड़ा होता है वहां में योग का क्लास भी लगती हैं। 2 माह  27 दिन की यात्रा में उन्हें कभी भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ वह जहां भी की सदैव लोगों ने उनका सहयोग किया । हर प्रदेश में लोगों ने बहुत सम्मान दिया है उन्होंने बताया कि 8 वर्ष पहले 41 वर्ष की आयु में  अपने जीवन में कुछ करने का उद्देश्य लेकर के बाईक चलना शुरू किया उनका कहना है कि हमें स्वयं को पहचानना चाहिए और अपनी शक्ति और सामर्थ्य का सही उपयोग करना चाहिए ।  क्योंकि जो समय निकल जाता है  वह कभी लौटकर नहीं आने वाला एक-एक क्षण का मूल्य समझकर उसका उपयोग करना चाहिए हमारा सबसे बड़ा बाल आत्म बल होता है और जिसमें आत्म बल होता है वह कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता। उन्होंने बताया शुरू में मुझे भी मोटरसाइकिल चलाने में डर महसूस हुआ । मेरे सामने बहुत कठिनाइयां आईं किंतु मैं घबराई नहीं बल्कि उनका मुकाबला किया और मैं जीती  और  अपना अभियान जारी रखा  । आज वह 10000 किलोमीटर की यात्रा तय करके  अपने गृह जनपद लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वावलंबी बनाकर अपने फैसले स्वयं लेना चाहिए और हर दिन को जीवन का अंतिम दिन समझ कर जीना चाहिए।
इस अवसर पर सुमन लता, नूतन चन्द्रा, डॉ कल्याणी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स